वाटर मेलन टोमेटो टार्ट के साथ कुछ पीने के लिए मिल जाए तो मजा आ जाए। इसलिए मैं आपके साथ शैफ गोरव चड्डा द्रारा शैफ डॉ ओएतकर फन फूड्स कि्एटिव किचन मे बनाया गया - होट चॉकलेट शेयर करने जा रही हूँ ।
सामग्री -
- 4 tbsp डॉ ओएतकर फन फूड्स डेजर्ट टोपिंग चॉकलेट (60 g)
- 150 ml फुल क्रीम मिल्क
- 2 tbsp पिसी चीनी (30 g)
- 50 g फेटी हुई क्रीम
- 2 tbsp सूखा नारियल (30 g)
विधि -
- एक सोस पैन मे दूध, चीनी और चॉकलेट मिला कर उबाल ले, फिर उसे फ्रिज मे ठंडा होने रख दे।
- 20 मिनट के बाद फ्रिज से निकाल कर गिलास मे डाल ले।
- अब गिलास मे फैटी हुई क्रीम व घिसे नारियल को डालकर सजा ले।
आपके वैलेंटाइन डे के लिए स्पेशल ड्रिक तैयार है।
No comments:
Post a Comment