Adsense

Thursday, 31 December 2020

Green sauce pasta

Spinach-tomato based creamy-veggie "Green Sauce Pasta" (without cheese)


This recipe is contributed by Stuti of Me and My Suitcase.


Recipe for 4 to 5 people

Ingredients:

Pasta (I used elbow) - 500 g

Spinach - 10 big leaves

Tomato - 3 medium

Onion - 2 small

Garlic - 10 cloves 

Ginger - 1 small piece

Chillies - 2 to 3 (depending upon spicy factor you want)

Capsicum - 1 large

Beans - cut in small pieces - 1 cup

Maggie masala - 1 sachet (optional) -> you can make your own masala using oregano, chili flakes, black pepper and salt

Butter/ghee - 2tbsp (I usually use butter and prefer homemade, white butter)

Oregano - 4 tsp

Mayo sauce (optional)

Fine floor - 2 tbsp

Milk - 500 ml

Salt to taste

Cheese (optional - I did not use)


More vegetable, herb and fungi options:

Cauliflower/Broccoli, Corn, Mushroom, jalapeño, paprika.


Let's prepare...


1. Spinach around 10 leaves, half of small onion, 3 Tomatoes, 2 chillies, 5 garlic cloves, half of small Ginger piece, 1 Maggie masala sachet, a little salt. This goes in the cooker. Add 100ml water, close the lid and cook at high flame till it whistles, then at simmer for 2 min. Now, let it cool.


2. Parallelly, in mixer jar 2 tbsp maida, add little milk, mix. Pour in a separate container.


3. Now grind the cooked vegetables from step 1 in to paste in the mixer grinder. Add oregano. Add plain mayo herb or oregano based mayo in the grinder while mixing which is optional.


4. Separately, cut remaining of the onion and capsicum into thin slices. Keep other cut veggies ready as mentioned in ingredients.


5. Take kadhai/wok, add butter/ghee. Once it is hot, using scraper, scrap and add "remaining garlic cloves and Ginger", you can also mince these two ingredients. Sauté for a minute, then add sliced onion and saute for 2 more minutes.


6. Then add the remaining vegetables and let them cook for 2 min. Now, add the vegetable paste from step 3 to the kadhai. Let it cook for 2 to 3 min. Keep the flame in medium and keep sautéing in between.


6. Now add milk from step 2 to it. Add remaining milk so that pasta can cook/boil in it. Let the mixture come to boil before adding pasta to it.

(You can separately boil pasta in brine and then can add to the kadhai or boil in kadhai itself as mentioned in step 6).


7. Let it cook. You can close the lid but keep churning in between to avoid getting the pasta stick to the kadhai bottom. Add salt to taste but remember to add enough keeping in mind that you had added some during step 1 as well.


8. After 10 to 15 min, depending upon kinda of pasta (The cooking time of pasta is usually mentioned at the back of the packet. If you book pasta separately before adding to the veggies and sauce, then cook pasta al dente).


9. Voilà, your pasta is ready. Sprinkle oregano and chilli flakes on top and serve hot.


Hope you like it and try your own variations as well. 


** Be noted, it's completely healthy. Only 2 tbsp fine flour is used to give thickness to the sauce, to avoid using cheese. Remaining thickness comes from boiling of pasta. Save the water if you are boiling pasta separately. 

Saturday, 29 August 2020

भुने चने मोदक | Roasted Chickpeas Modak

मोदक नाम सुनकर तुरंत गणेश जी याद आ जाते है, आजकल गणपति बप्पा भी घर घर विराजमान है। हमेशा होने वाली वो रौनक तो नही पर एक चीज़ पर नाज़ है कि सभी लोग बहुत ही नियम पालन करते हुए त्योहार मना रहे हैं। बाजार से भी कुछ ला नही सकते, मिठाई वालों की दुकानें भी बंद है लेकिन आप टेंशन न लीजिए मै आपको बप्पा के भोग के लिए बहुत जल्द बन जाने वाले मोदक बनाना बता रही हूँ जो मेरी माँ बप्पा के भोग के लिए बनाती थी।



सामग्री -

  • आधा किलो भुने हुए चने (भाड़ के भुने हुए)
  • तीन सौ ग्राम शुद्ध घी
  • तीन सौ ग्राम पिसी चीनी
  • बारीक कटे काजू बादाम

विधि -

  1. भुने हुए चनो का छिलका हटा दे
  2. कढ़ाई गरम करे और उसमे चने डालकर हल्की आंच पर भून ले जिससे उनमे सीलापन न रहे



  3. ठंडा होने पर मिक्सी मे बारीक पीस ले



  4. अब एक बड़ी कढ़ाई मे पिसा हुआ चना डालकर हलकी आंच पर भूने, जब भुनने की खुशबू आने लगे तो आवश्यकता के अनुसार थोड़ा थोड़ा करके घी डालकर भून ले।



  5. ठंडा हो जाने पर पिसी हुई चीनी डालें और मिला ले और हाथ मे लेकर देखे कि ठीक से चने के पाउडर का लड्डू बंध पा रहा है या नही यदि न बने तो थोड़ा सा शुद्ध घी और मिला ले ।





  6. हर लड्डू मे कटी हुई मेवा रखे तब लड्डू बनाए और मोदक के साचे मे रखकर मोदक का आकार दे और गणपति बप्पा को भोग लगाए ।


बप्पा भी जरूर खुश हो जाएंगे कि लाकडाउन मे इतने स्वादिष्ट मोदक खिलाए है मेरे भक्त ने। आप सभी को गणपति बप्पा का त्यौहार शुभ व मंगलमय हो, ईश्वर सभी को स्वस्थ रखे।


टिप्स - ये बिना पानी के बनते है इसलिए काफी दिन तक खाए जा सकते है, आप और भी मेवा डाल सकते है

Saturday, 16 May 2020

जलजीरा शॉट्स aka Jal Jeera Shots

कोयल की आवाज़ कितनी प्यारी लगती है। जब आम के पेड़ पर बौर लगते हैं  तो ये अवाज सुनने को खूब मिलती है। इसी से मन खुश होने लगता है और पुराने पलों को याद करने लगता है।  

मेरी नानी का आम का बाग था उसकी यादे आज भी मेरे साथ है, गर्मियों की छुट्टी होने और नानी के घर जाने का आनंद क्या होता है वह शब्दों मे नहीं बयां कर सकती परन्तु उनकी एक ठन्डे पेय की रेसिपी ज़रूर शेयर कर सकती हूँ । 

मेरी नानी बहुत ही स्वादिष्ट जलजीरा बनाती थी, जब हम वापस अपने घर जाते थे तो वह सफर मे पीने के लिए साथ मे अवश्य रखती थी। यदि आप भी कही बाहर जाने का प्रोग्राम बनाएं तो आप भी कांच या थरमस (जो ठन्डे को ठंडा और गरम को गरम रखता हो) की बोतल मे जलजीरा बनाकर अवश्य ले जा सकते है।  पर अभी लाकडाउन  चल रहा है, अभी तो कहीं जा नहीं सकते पर यह किसने कह दिया की जलजीरा का आनंद नहीं ले सकते, वह तो आप घर में भी ग्रहण कर सकते।  थोड़ा स्टाइल में लीजिये, जलजीरा (वर्जिन) शॉट्स पीजिये।

Homemade Mocktails Amma Ki Rasoi

सामग्री -

  • कच्चे खट्टे आम 
  • काला नमक 
  • सफेद नमक, जो रोज मे इस्तेमाल होता है 
  • जीरा 
  • हींग
  • पुदीना
  • काली मिर्च
  • मटके का ठंडा पानी 

विधि -

  1. कच्चे आम को पीस ले
  2. पुदीने को पीस ले 
  3. जीरा, हींग को भूनकर सूखा ही पीस ले 
  4. यदि एक लीटर पानी है तो उसमे एक बड़ा आम या पांच टेबल स्पून कच्चे आम का पेस्ट डाले
  5. एक टेबल स्पून पुदीने का पेस्ट
  6. एक टेबल स्पून पिसा भुना जीरा और चुटकी भर भुनी हींग डाले
  7. अपने स्वाद के अनुसार दोनों नमक डालें
  8. 1/4 टी स्पून से थोड़ा कम काली मिर्च पाउडर डालें 
  9. अब आप सभी को अच्छे से मिलाएं और चखकर देखें
  10. यदि आपको कुछ कम लग रहा है तो अपने स्वाद के अनुसार डाल ले, कभी कभी कोई आम कम खट्टा होता है तो आप उसमे आम का पेस्ट और डाल सकते है। 

बस तैयार आपका जल जीरा शॉट्स। 
एन्जॉय करिये।


टिप्स - कुछ लोग ज्यादा ठंडा पसंद करते है तो आप इसमे बरफ भी डाल सकते है। हम हमेशा मटके के पानी का बना जलजीरा पसंद करते है। गिलास मे देते समय उपर से जीरा पाउडर व पौदीने की पत्ती डालकर पिएंगे तो स्वाद के साथ साथ पौदीने की खुशबू से मन प्रसन्न हो जाता है। 


Easy to make Aloo Pyaaz Parantha Recipe (आलू प्याज़ पराठा)


Amma Ki Rasoi Parantha Blog


आज मौसम कुछ बदरी वाला है सोचा कि गरम गरम पराठें बनाएं जाए, जल्दी ही नाश्ता तैयार करना था क्योंकि नौ बजे से कृष्णा जो देखना था। बच्चों से वायदा भी किया था कि एक दिन नाश्ते मे भरे पराठे खिलाएंगे तो बस मौसम के साथ गरम नाश्ता बना कर सबको खिलाया।

"वाह क्या पराठे हैं!", ये मैं  नहीं  मेरे बच्चे खाते ही कहने लगे। एक बार अवश्य बनाकर खाइये और खिलाइए।

सामग्री -

  • तीन बड़ी प्याज़
  • सात बडे़ आलू
  • दो टी स्पून बारीक कटी हरी मिर्च
  • दो टी स्पून बारीक कटा अदरक
  • बारीक कटा हरा धनिया
  • एक चम्मच भुना जीरा 
  • एक चम्मच धनिया पाउडर
  • एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • आधी टी स्पून काली मिर्च पाउडर
  • आधी टी स्पून गरम मसाला
  • आधा चम्मच काला नमक
  • एक चम्मच सादा नमक 
  • तेल या घी पराठे सेकने के लिए 

विधि -
आलू को उबाल कर बारीक मैश कर लें 

प्याज़ को बहुत ही बारीक काट ले और फिर कटी प्याज़ को हाथ से दबा कर प्याज़ का पानी अलग बर्तन मे निकाल लें 

निचोडी हुई प्याज़ और आलू को मिक्स कर लें 

अब सारे मसाले व कटी मिर्च, अदरक व हरी धनियां डालकर मिला दे और चखकर देख ले जिससे आप इसी समय नमक, मिर्च अपने स्वाद के अनुसार मिला सकते है। 

पराठे के लिए आटे का डो तैयार कर ले

पराठे के लिए लोई ले और स्वाद के अनुसार आलू प्याज़ का मसाला भर कर बेल ले और शुद्ध घी लगाकर सेक लें (आप तेल द्वारा भी सेक सकते हैं)।






पराठे तैयार। इसे आप नीबू का अचार या ताज़े  घर में बने मक्खन के साथ खाए यदि साथ मे अदरक वाली गरम चाय हो तो क्या कहना।


Parantha Recipe by Amma Ki Rasoi

 टिप्स - पराठे का डो तैयार करते समय प्याज़ के पानी का स्तेमाल कर ले।
आलू मे हमेशा नमक तभी डालें जब वह ठंडा हो जाए नही तो आलू ढीला (पतला) हो जाता है।

Monday, 11 May 2020

Summer Drinks - Nimbu Chaas Recipe (नीबू छास)

How to make lemon chaas at home

आप सोच रहे होगें ये कैसा छास है, नींबू छास जब मैने पहली बार सुना था तब मैं भी सोच में पड़ गयी थी कि ये कैसा छास है, दही में नींबू होगा तो दही फट जाएगा लेकिन जब मैंने इसको पहली बार पिया तो बहुत ही स्वादिष्ट लगा।

ये छास कई सालों पहले मेरी एक दोस्त ने बनाके मुझे पिलाया था, और फिर सिखाया भी और आज जब मैंने बनाया तो न ही मैं फिर उन दिनों की यादों में फिर चली गयी बल्कि सोचा क्यों न उस याद का एक पन्ना आप के साथ भी शेयर करूँ उस रेसिपी को आप सबके साथ शेयर करके

ठंडी एवं ताज़ा, नींबू छास बहुत गुणकारी भी है

सामग्री -

मैं दो ग्लास छास के हिसाब से रेसिपी बता रही हूँ
  • दो गिलास (तीन सो मिली.) पतला किया दही (मट्ठा)
  • 2-3 टी स्पून नीबू का रस
  • भुना जीरा और हींग
  • काली मिर्च पाउडर
  • करी पत्ता 
  • राई दाना 
  • काला नमक
  • सादा (सफेद) नमक
  • 1/4 टी स्पून तेल (रिफाइंड) 
Nimbu Chaas Summer Drink Recipe


विधि -

मट्ठे को एक बड़े बर्तन मे ले, उसमे स्वाद के अनुसार नमक व काली मिर्च पाउडर डालें और मथानी से अच्छे से मथ ले।

Lemon Chaas Recipe
अब इसमे तीन टी स्पून नीबू का रस डालकर चम्मच से मिला ले। 
अब एक करछी में तेल गरम करे, इसमे राई दाना व करी पत्ता डाल कर छौंक तैयार करे और नीबू छास मे डाल दे। 


Amma Ki Rasoi Chaas Recipe

Recipe by Amma Ki Rasoi Blog


पीते समय उपर से भुना जीरा, काली मिर्च डालें। 

नीबू छास तैयार है। 





टिप्स - आप आराम से बनाए छास फटेगी नही और यह ध्यान रहे कि छास को पतला ही रखना है, गाढ़ा नही
खाने के साथ पानी न पी कर छास लीजिए। 

Sunday, 10 May 2020

How to make (without oil) Chole - Bhature (छोले - भटूरे)


छोले जिसे लोग काबुली चना भी कहते हैं, इसे पसंद भी सभी करते हैं और अपने स्वाद के अनुसार बनाते भी हैं। लेकिन यदि कोई चीज हम खाए और खाने के बाद ये सोचना पड़े  कि क्या यार बेकार ही मे इतना तेल खा लिया, फिर खुद से वायदा करेंगे कि अब एक हफ्ता कुछ भी तेल वाली चीज नही खाएंगे।  फिर भठूरे में भी तो तेल लग जाता है

होता है न ऐसा?
कोई बात नही अब ऐसा नही सोचेंगे क्योंकि आज हम जो छोले बनाएंगे वह बिना तेल के बनाएंगे। यदि आप किसी को ये न बताए कि हमने बगेर तेल के बनाए है तो कोई बिश्वास नही करेगा।

छोले बनाने की विधि

सामग्री -

  • आधा किलो काबुली चना 
  • चार बडे़ टमाटर 
  • आधा टेबल स्पून लहसुन का पेस्ट
  • एक टेबल स्पून अदरक का पेस्ट, 
  • थोड़ा अलग से बारीक कटा हुआ अदरक 
  • एक टेबल स्पून हरी मिर्च का पेस्ट, 
  • अलग से बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  • दो बड़ी प्याज बारीक कटी हुई
  • बारीक कटा हरा धनिया 
  • नीबू
  • रोज खाया जाने वाला सफेद नमक
  • एक चम्मच काला नमक
  • एक टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • दो टी स्पून धनिया पाउडर
  • आधा टी स्पून हल्दी पाउडर
  • एक टेबल स्पून भुना व पिसा हुआ जीरा पाउडर
  • एक टी स्पून गरम मसाला 
  • तेज पत्ता
  • पांच लोंग
  • आठ दाने काली मिर्च
  • दो बडी़ इलायची
  • छोटा टुकड़ा दालचीनी का 
  • एक टेबल स्पून चना मसाला 

विधि -

चनो को बनाने से पांच घंटे पहले पानी मे भिगोकर रखे और यदि सुबह मे बनाने है तो रात मे ही भिगो दे 

सुबह मे अच्छे से धो कर कुकर मे डाले और दो कटोरी पानी एक चम्मच काला नमक डालकर उबाल ले। 

टमाटरों को भी पीस लें।

दूसरी ओर कढ़ाई मे सब सूखे मसाले डालकर भूने (घबराइए नहीं मसाले बिना घी के जलेंगे नहीं, हलकी आंच पर हल्का भूनना है), अब भुने मसालों मे लहसुन, हरी मिर्च, अदरक व टमाटर का पेस्ट डालकर पका ले। फिर  खड़े मसाले जिन्हें मोटा मोटा कूटा था वह और तेज पत्ता, दाल चीनी डालकर पकाएं और कढ़ाई का यह पका मसाला अब चने वाले कुकर मे डाल लें और मिक्स करे।

अब सादा नमक, चना मसाला डाले और आधा गिलास पानी डालकर मिला ले और कुकर बंद कर गैस पर तेज़ आंच करके रख दें। जैसे ही कुकर मे प्रेशर बनने लगे गैस सिम कर दे और पांच मिनट तक ऐसे ही पकने दे। पांच मिनट बाद गैस बंद कर दे और कुकर को ठंडा होने दे, ठंडा होने पर चने को चखकर अवश्य देख ले नमक व मिर्च ठीक है या नही। 

गरम मसाला पाउडर डाले और सर्व करे सर्व करते समय हरा धनियां, बारीक कटा अदरक, हरी मिर्च और प्याज डालें और नीबू का रस डालकर चनो के स्वाद का आनंद ले। 

टिप्स - 

यदि चने कम हो और सदस्य ज्यादा तो दो आलू उबाल कर बारीक मीस ले और चनो मे मिला दें। हरा धनियां और नीबू परसते समय ही डाले 

भटूरे बनाने की विधि

छोलो के साथ अगर भटूरे हो तो खानें का मजा आ जाता है शायद ही कोई हो जिसे छोले भटूरे न पसंद हो। 
मै भटूरे भी ऐसे बनाती हूँ कि ज्यादा तेल न लगे। 

सामग्री -


  • आधा किलो मैदा
  • आधा टी स्पून नमक
  • दो सौ ग्राम दही 
  • तेल 

विधि -

मैदे को छान ले और उसमे नमक मिला ले। 

अब मैदे मे दही डालकर डो तैयार करे यह डो पतला रहेगा। 

बनाने से चार घंटा पहले ही मैदे का आटा तैयार करके गरम कपड़े से ढक कर रख दे और यदि ओवेन है तो ओवेन को एक मिनट के लिए गरम करे और उसमे मैदे के बर्तन को ढककर रखे 

चाहे तो ढकी प्लेट को किसी शॉल से ढक दे, चार घंटे मे भटूरे की मैदा तैयार हो जाएगी और खमीर भी उठ जाएगा पर यह पतला होगा इसलिए ब इसमें थोड़ी सुखी मैदा डालकर डो को फाइनल तैयार कर ले और तेल से हाथ को चिकना करके लोई बनाए और भटूरे बेल लें।

कढ़ाई मे तेल डालकर अच्छा गरम करके एक एक भटूरा तलते जाए भटूरो के लिए तेल अच्छा गरम होगा तभी भटूरे फूलेंगे। 

एक प्लेट मे नैपकीन लगा ले और तलने के बाद भटूरे उस पर रख दे जिससे जो भी तेल भटूरो पर होगा वह नैपकीन पर आ जाएगा। 

छोलो का साथी भटूरे तैयार हैं 

टिप्स -

मैदा को हमने दही से मला है इससे तेल कम लगता है कही भी सोड़े का स्तेमाल नही किया  है, इससे भी तेल कम लगता है और तेल काला भी नही होता। दही के कारण भटूरे काफी सोफ्ट भी बनते हैं जब तक खूब गरम तेल न हो भटूरे न तले नही तो सारी महनत बेकार हो जाएगी। 



Sunday, 3 May 2020

Mango Fatija Shots (Summer Drink Recipe) आम का फतीजा

Food and Recipe Blog Summer Drink Mango


गर्मी के आते ही आम की बहार आ जाती है, बच्चे हो या बडे़ सभी को आम बहुत पसंद होता है। हम लोग अक्सर रात मे खाना न खाकर आम और दूध लेना पसंद करते है। हमने बचपन मे चूसने वाला आम बहुत खाया है लेकिन अब तो हमे उसके दर्शन भी नही होते, खैर वह आम तो नही है लेकिन मै दूसरे मीठे आम से ये आम का फतीजा बना रही हूँ। 




सामग्री -
  • आधी कटोरी मीठे आम का रस
  • एक कटोरी ताजा ठंडा दही (ध्यान रहे दही खट्टा न हो) 
  • एक चम्मच चीनी 
  • काला नमक 
  • सफेद नमक
  • तेल
  • हींग
  • राई दाना
  • जीरा
  • लाल मिर्च पाउडर 
  • करी पत्ता 
विधि -
१)  एक बडे़ बर्तन मे आम का रस और दही डाल कर मथानी से मथ लें। अब इसमें काला नमक, आधी टी स्पून सफेद नमक, चौथाई चम्मच सफेद नमक स्वाद के अनुसार, एक चम्मच चीनी डालें और फिर आधी कटोरी ठंडा पानी डालकर मथानी से चला ले, यदि आम के रेशे रह भी जाएं तो भी कोई बात नही। 

२) अब आप इसमे छौंक लगाए। 
छौंक लगाने के लिए: आधी चम्मच रिफाइंड तेल को गरम करे, गरम होने पर हींग, जीरा, राई, लाल मिर्च पाउडर और करी पत्ता डालकर छौंक  तैयार करे और आम के बने फतीजे में डाल दे। 



आम का फतीजा तैयार है ये ठंडा ठंडा बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। इसको पीने से खाना हजम भी होता है। 

Mango Fatija Drink Recipe by Amma Ki Rasoi Blog

Summer Drink Recipe Mango by Amma Ki Rasoi


टिप्स - नमक, चीनी अपने स्वाद के अनुसार कम ज्यादा कर सकते है। 
ये ठंडा पीने मे ही अच्छा लगेगा और यह हाजमा भी दुरूस्त करता है 
छौंक के लिए रिफांड का ही स्तेमाल करे, यदि आप शुद्ध घी का लगाएंगे तो घी दही मे पड़ते ही जम जाएगा क्योंकि दही ठंडा है। 
आम मीठा ही होना चाहिए, आप किसी भी मीठे आम से फ़तिजा बना सकते हैं

Friday, 1 May 2020

How to make Liquid Soap at home (Homemade Sanitizer)


सभी जानते है कि स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मन का वास होता है लेकिन जानते हुए भी लोग उतना ध्यान नही रखते। जब से संसार मे ये वायरस ने अपना आतंक फैलाया है तब से हर मानव को स्वछता पर विशेष ध्यान रखने को कहा जा रहा है यदि आप घर के बने साबुन का स्तेमाल करेगें तो बहुत ही अच्छा महसूस करेंगे क्यों कि आपको मालूम है कि आपने किस तरह बनाया है और आप इस समय बाजार मे बिक रहे डुबलीकेट और दोगुनी किमत मे बिकने वाली चीजों से भी बच जाएँगे | 

आज मैने नीम का लिक्विड साबुन बना सकते है।

सामग्री -

  • सवा लीटर पानी 
  • नीम की पत्तियाँ, डंडी 
  • कोई भी एक साबुन बार 
  • फिटकरी 
  • गिलीसरीन 
  • खाली बोटल 

विधि -
1) आप साबुन को कद्दू कस कर ले 
2) पानी मे नीम की बीस पत्तियाँ डालकर उबाल ले जब पानी उबल कर एक लीटर रह जाए गैस बंद कर दे और पानी को छान ले 
3) छने हुए नीम के गरम पानी मे कद्दू कस किया साबुन और एक चम्मच पिसी फिटकरी मिला दे यदि आपके पास इस समय ज्यादा फिटकरी नही है तो चुटकी भर से भी काम चल सकता है 
4) पानी के ठंडा होने पर इसमे दो चम्मच गिलीसरीन मिला दे 
5) आपका घर का बना लिक्विड साबुन तैयार है 


टिप्स - यदि बचे हुए साबुन के टुकड़े है तो आप वह भी ले सकते है 
ये तो आप समझ ही गए ये साबुन कितना अच्छा बना है क्योंकि इसमें नीम है इसका रंग अवश्य हल्का हरा रहता है लेकिन गुणों से भरा है इसकी सुगंध भी भीनी भीनी बहुत अच्छी है । नीम की डंडियां भी स्तेमाल कर सकते है । हमेशा आप ऐसा बना सकते है लेकिन आजकल तो कुछ ज्यादा ही जरूरी हो गया है क्योंकि वायरस के चलते डुबलीकेट और महंगी चीजें मिलने लगी है एक बार अवश्य बनाकर स्तेमाल करे 

Wednesday, 29 April 2020

Muskmelon Shots Recipe (खरबूजे का शरबत)


गर्मियां हैं, बच्चे घर में हैं और बच्चे क्या आज कल तो सभी घर मे है। हां जी ये लॉकडाउन का समय जो चल रहा है और घर पर बच्चे मतलब, कुछ न कुछ, हर समय सभी को खाने अथवा पीने के लिए चाहिए। मेरी यही कोशिश रहती है कि उनहे स्वाद के साथ साथ पौष्टिक आहार भी मिल जाए और उनका पेट भी भरा रहे। 

खरबूजा तो गर्मियों मे खूब आता है आप भी लाए होंगे और सभी ने खाया भी होगा। लेकिन यदि मैं आपसे ये पूछूँ कि आपने उनके बीज और बीज के साथ तरल पदार्थ व बचे गूदे का क्या किया तो ज्यादातर यही कहेंगे कि खरबूजा खा लिया परंतु तरल पदार्थ व बचे गूदे को बीजों सहित फेंक दिया या सिर्फ बीजों को धोकर सुखाने के बाद छीलकर हलवा इत्यादि बनाने में इस्तेमाल कर लिया। 

पर यदि आप हमसे पूछेंगे तो हम यही कहेगें कि हम सब कुछ इस्तेमाल कर लेते हैं सिर्फ छिलके गाय के लिए दूध वाले भाई को दे देते हैं, जी आपने ठीक पढ़ा, वह कैसे हम बताते है। 

जो मेरी माँ हमे देती थी बहुत ही पोष्टिक है वही मैं आज आपके साथ शेयर कर रही हूँ।

खरबूजा तो सभी स्वाद से खाते लेकिन खरबूजे के बीज उसका तरल पदार्थ और गूदे का ठंडा पेय जो मेरी माँ बनाती सभी बहुत स्वाद से पीते थे। चलिए बनाते है और घर मे सभी को पिलाते हैं। 

सामग्री -

  • दो खरबूजे 
  • दो चम्मच चीनी 
  • आधा गिलास ठंडा (मटके का) पानी 
  • काला नमक 

विधि -
1) पहले तो खरबूजे को खाकर उसका आनंद लीजिए। फिर आई बचे तरल पदार्थ और बीजों की बारी, जिसे आपने अलग बर्तन मे निकाला हुआ होगा।
2) अब उसे लें और मिक्सी में पीस लें और पिस जाने पर छलनी से छान लें। जो मोटा भाग छलनी मे रह जाए, उसे दोबारा से थोड़ा पानी डालकर पीस ले और छान ले। 
3) छलनी के मोटे भाग को फेंक दे और जो छाना हुआ शरबत है उसमे चीनी व काला नमक स्वाद के अनुसार मिला ले। बस हो गया घर का बना स्वच्छ, पोष्टिक ठंडा शरबत या जैसे मेरी बेटी कहती है, muskmelon shots तैयार।

एक बार पी कर तो देखिए आप भी कहेंगे वाह कितना स्वादिष्ट है। 

टिप्स - यदि आप ज्यादा पतला पीना पसंद करते है तो पानी, नमक व चीनी की मात्रा बढ़ा सकते हैं। आप इसे बर्फ डालकर भी पी सकते हैं। इसमे सारे बीज भी पिस गए है इससे ये और भी ज्यादा पोष्टिक हो गया है। 

Tuesday, 21 April 2020

How to make Bhindi Masala at home | Amma Ki Rasoi

This recipe is contributed by Stuti of www.meandmysuitcase.com

How to make Bhindi Masala at home

Ingredients: 

  • Bhindi - 150 g
  • Tomato paste - 1.5 katori
  • Onion - 2 small or 1 large
  • Garlic and ginger paste - 2 spoons
  • Green chilli - 1 to 2
  • Curd - 0.5 katori
Masala:
  • Cumin seeds - 1 ts.
  • Dhaniya powder - 2 ts.
  • Paprika/red chilli powder - 0.5 ts.
  • Garam masala - 0.5 ts.
  • Salt to taste
  • 1 ts. Turmeric powder
How to make:
  1. Cut bhindi in to half both in length and width.
  2. Cut onion in thin slices
  3. Heat wok and add 1 ts. of sarson oil or ghee.
  4. Fry bhindi till it becomes dark green. Take it out in a separate plate.
  5. In the same wok another 1 ts. of the said oil or ghee.
  6. Once hot, add onion and fry till it turns translucent/ yellow in colour.
  7. Now add ginger-garlic paste to it and fry for a min or two.
  8. Add tomato paste and fry till oil starts to separate.
  9. Add all the ingredients under masala except garam masala
  10. Mix well. Now add yogurt to the wok and let it boil for a min.
  11. Now, add bhindi and check for consistency. If you want more gravy, you can add water. Check how think or thin gravy you want. Let it cook for some time.
  12. Add salt to taste and lastly add garam masala when the dish is almost ready.
  13. Masala bhindi is now ready to serve. Enjoy with fulka, naan or any bread you like.

Saturday, 18 April 2020

Homemade Spicy Momos and Dip - a healthy version

This recipe is contributed by Stuti of www.meandmysuitcase.com

Food Blog Amma Ki Rasoi Momos Recipe

Ingredients:

Homemade Dip
  • Tomatoes - 2 medium cut
  • Onion - 2 small cut
  • Garlic - 4 to 5 cloves minced
  • Ginger - 1 tbsp minced
  • Dhaniya powder - 1 tbsp
  • Red dry chilli
  • Green chilli
  • Ground nut
  • Salt - as per taste
  • 1 tsp oil
  • Oregano - 1 tsp (optional)
  • Tobasco - a few drops (optional)

Momos' stuffing
There is no dearth of options when it comes to veg stuffing for momos. Considering lockdown and available stock at home, we used the following:

  • 03 to 4 tbsp of minced cabbage, cauliflower, beans, capsicum
  • 3 to 4 tbsp of peas
  • Green chillies cut as per taste
  • 1 tbsp of minced garlic
  • 1 tbsp crushed ginger
  • 2 tbsp finely chopped Fresh Coriander leaves
  • Salt to taste

Momos' wrappers
  • 1 bowl Whole wheat
  • Salt to Taste
  • Water for kneading dough
  • 1/2 tsp oil for smooth and shiny dough
Let's prepare...

Dip -
  1. Keep wok on gas, once little hot add oil.
  2. Then add garlic and ginger, saute for a minute
  3. Add onion, saute till it turns translucent
  4. Add red dry chilli and add ground nuts. Now saute well.
  5. Add green chillies, tomatoes, salt and dhaniya powder. keep sauting.
  6. Once cooked, take wok off the fire and keep aside for cooling it down.
  7. Once cool, blend it properly. Add water for right consistency.
  8. In the end add oregano and tobasco drops. Mix well. Your dip is ready.

Momos' stuffing:

  1. Boil water in a big utensil.
  2. Now, blanch minced cabbage, cauliflower, beans, capsicum in the boiling water along add peas and finely chopped green chillies. Add salt to taste.
  3. Take the veggies out after roughly 3 minutes and strain well (don't throw the water, you can use it in kneading the dough)
  4. Now, keep wok on gas, once little hot add oil.
  5. Then add garlic and ginger, saute for a minute
  6. Now add strained veggies which you have just blanched. Saute well.
  7. Once done, add finely chopped coriander and mix well. Your momos stuffing is ready.
Food Blog Amma Ki Rasoi Momos Recipe

Momos' wrappers
  • In a utensil, add salt in aata (whole wheat) and knead the dough well using water you saved from blanching veggies.
  • In the end, use oil to give the dough smoothness and shine.
The final round
  1. Take small small portion from dough and make small rotis, just enough size to make momos.
  2. Place stuffing in the centre and wrap the roti in dimpling style.
  3. Once one batch is ready, steam them. For that, in cooker or a big utensil boil some water.
  4. Now, take a container, grease it and place momos in it. Now keep this container in the cooker with boiling water (water should not go above container level) 
  5. Cover the cooker and stream for 10 min or till momos are cooked.
  6. Once cooked enjoy your super healthy momos with super healthy dip.